शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क।
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ से 10 से अधिक श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है. महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट के पास भगदड़ की घटना हुई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है. फिलहाल अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे की जानकारी सीएम योगी से ली है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं. हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे .जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं. यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए.
महाकुंभ नगर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की है. मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में स्नान के लिए लाखों में भीड़ जुटी है. इस हादसे के बाद से सभी लोग काफी परेशान है. बताया गया है कि प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई. प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
मुख्यमंत्री योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील
मुख्यमंत्री योगी के कहा कि मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. स्नान के लिए बनाए गए हैं कई स्नान घाट पर स्नान करें। प्रशासन के निर्देशन का करें अनुपालन, व्यवस्था बनाने में करें सहयोग, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. हालात नियंत्रण में हैं.
