Ola Electric Scooter : 115 किमी स्पीड और चार्जिंग के बाद 181 किमी तक चलनेवाली स्कूटर लॉन्च

न्यूज डेस्क :

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 को लॉन्च किया है, जिसको कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इस स्कूटर की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिसे केवल 499 रुपये में बुक किया जा सकता है. आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजे इस स्कूटर के बारे में #Ola का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 181 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इतना ही नहीं ये स्कूटर महज 3 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

#OlaElectricScooter में 3.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पावर जेनरेट करता है. कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 750 W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी और कंपनी के सुपरचार्जर से ये बैटरी केवल 18 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो जाएगी. इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर शामिल है. आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस स्कूटर को कंपनी ने कुल 10 रंगों में पेश किया है.


विभिन्न राज्यों में स्कूटर की कीमत भी अलग-अलग

देश के सभी राज्यों में इस स्कूटर के S1 वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro वेरिएंट की कीमत 129,999 रुपये है, लेकिन गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में इसकी कीमत कम है. Ola बैंकों के साथ टाईअप करके स्कूटर को फाइनेंस करने की सुविधा देता है. कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को फाइनेंस करवाने पर 2,999 रुपये की रकम बतौर मासिक किस्त (EMI) देनी होगी. गुजरात में इस स्कूटर की कीमत सबसे कम 79,999 रुपए है, जबकि दिल्ली में 85,099 रू, राजस्थान में 89,968 रू. और महाराष्ट्र में 94,999 रू. है. तो आइये जानते हैं अलग-अलग राज्यों में इस स्कूटर की कीमत-

Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की विभिन्न राज्य में कीमत अलग-अलग

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में अंतर इसलिए दिख रही है, क्योंकि कई राज्य सरकारों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपनी-अपनी सब्सिडी की घोषणा की है. स्कूटर की कीमतें संबंधित राज्यों के सब्सिडी लाभों और केंद्र सरकारों द्वारा पेश की जाने वाली FAME-II योजना को लागू करने के बाद और भी सस्ती हो गई है. सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है : गुजरात में S1 मॉडल की कीमत 79,999 और S1 Pro मॉडल की कीमत 109,999; दिल्ली में S1 मॉडल की कीमत 85,099 और S1 Pro मॉडल की कीमत 110,499; राजस्थान में S1 मॉडल की कीमत 89,968 और S1 Pro मॉडल की कीमत 119,138; महाराष्ट्र में S1 मॉडल की कीमत 94,999 और S1 Pro मॉडल की कीमत 124,999 तथा अन्य सभी राज्यों में S1 मॉडल की कीमत 99,999 और S1 Pro मॉडल की कीमत ₹129,999 है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *