Jharkhand -maharashtra assembly election 2024 : चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर सकता है ?

jharkhand-maharashtra elections

दिल्ली / रांची : शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क

अगले महीने महाराष्ट्र(maharashtra assembly election 2024) और झारखंड(Jharkhand assembly election 2024) में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव आयोग आज चुनाव की घोषणा कर सकती है.

दरअसल, झारखण्ड विधान सभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है जबकि 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में रांची आई टीम ने संकेत दिया था कि है कि झारखंड का चुनाव भी महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के साथ हो जाएगा. आपको बता दें कि झारखंड के सभी नेताओं ने दीपावली, छठ पर्व का हवाला देते हुए अनुरोध किया था कि 15 नवंबर के बाद चुनावकराया जाय।. इस बात की पूरी संभावना है कि झारखंड में तीन चरण में चुनाव संपन्न कराया जाय . आपको बतादें कि 2019 में झारखंड में पांच चरण में चुनाव कराए गए थे. इस बीच एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने में लगे हैं।

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की बातचीत हो रखी है.2019 में झारखंड विधान सभा चुनाव में महागठबंधन के तहत झामुमो को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 7 सीटें मिली थी. इस चुनाव में महागठबन्धन जीती थी और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बानी और पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। हालाँकि मनी लॉन्ड्री केस मुख्यमंत्री हेमंत को जेल भी जाना पड़ा जिसके कारण चम्पई सोरेन को कुछ महिनिन के लिए मुख्यमंत्री का पद दिया गयाथा। फिर जेल से निकलने के बाद हेमंत ने फिर से मुख्यमंत्री पद कि बागडोर संभाली राखी है। इस बार ( 2024 -चुनाव )में इंडिया गठबंधन में भाकपा माले के शामिल होने से कांग्रेस, झामुमो और राजद अपने कोटे की कुछ सीटें छोड़ सकता

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *