वरिष्ठ संवाददाता :
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव फिलहाल जेल से बाहर रहेंगे या नहीं इसका फैसला कल होगा. चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में कल यानी 15 फरवरी को फैसला आयेगा. डोरंडा कोषागार से जुड़े 47ए/96 इस मामले में रांची सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई पूरी होने बाद फैसले को लेकर सभी आरोपियों को कोर्ट ने सदेह उपस्थित रहने का आदेश दिया है. बता दें कि चारा घोटाले के इस मामले में लालू यादव समेत 102 आरोपी हैं, जिनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. लालू यादव के चारा घोटाले का यह पांचवां केस है, चार केसों में वो सजा पहले ही काट चुके हैं.
गौरतलब है कि चारा घोटाले में 139.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े इस मामले में प्राथमिकी के 9 साल बाद 26 सितंबर 2005 को लालू प्रसाद समेत 148 के खिलाफ आरोप तय हुआ था. लगभग 26 साल तक चले इस मामले में कल फैसला आने वाला है. इससे पहले चारा घोटाले से जुड़े चार मामले में लालू यादव को पहले सजा हो चुकी है और फिलहाल लालू यादव जमानत पर बाहर हैं.
लालू यादव के चारा घोटाले से जुड़े प्रमुख मामले
पहला मामला चाईबासा कोषागार से 37.7 करोड़ गबन करने का आरोप था. (इसमें सजा काट चुके हैं).
दूसरा मामला देवघर कोषागार से 84.53 लाख अवैध तरीके से निकालने का आरोप था. (इसमें सजा काट चुके हैं).
तीसरा मामला चाईबासा कोषागार से 33.37 करोड़ की अवैध निकासी का आरोप था. (इसमें सजा काट चुके हैं).
चौथा मामला दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रूपये अवैध तरीके से निकालने का आरोप है. (इसमें सजा काट चुके हैं).
कल पांचवें मामले में डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का फैसला आने वाला है.
छठा मामला बिहार में अभी चल रहा है.
बता दें कि बीते साल (2021) के अप्रैल माह में लालू यादव बेल पर बाहर आए हैं, लेकिन उनके बुरे दिन का अंत होता नजर नहीं आ रहा है. अब ताजा मामले में रांची सीबीआई की विशेष अदालत में फैसला होना है, जो डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है.