प्रयागराज महाकुंभ – आज स्नान पर्व से शुरू, लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया

Prayagraj Mahakumbh - Snan festival started today

शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क:

Mahakumbh 2025 in Prayagraj : महाकुंभ आस्था, संस्कृति और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का संगम है. पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है.

प्रयागराज में गंगा नदी में आज लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. पौष पूर्णिमा के प्रथम दिन करीब 60 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से 26 फरवरी महाशिवरात्रि 2025 तक प्रयागराज में कुम्भ महापर्व का आयोजन किया गया है. महाकुंभ का समापन 26 फरवरी 2025, महाशिवरात्रि को होगा. महाकुंभ 45 दिन तक चलेगा. अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान करेंगे.

कुम्भ मेला भारत में आयोजित होने वाला एक विशाल मेला है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु हर बारहवें वर्ष प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में से किसी एक स्थान पर एकत्र होते हैं और नदी में पवित्र स्नान करते हैं. यह उत्सव भारत की चार पवित्र नदियों और चार तीर्थ स्थानों पर ही आयोजित होता है. महाकुंभ का आयोजन सिर्फ प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ही होता है. इसके पहले साल 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा था. साल 2019 में प्रयागराज में भव्य अर्धकुंभ का आयोजन हुआ था.

जानिए महाकुंभ 2025 में शाही स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां:
इस दौरान शाही स्नान की करीब 6 तिथियां होंगी –

13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा स्नान

14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति

29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या

3 फरवरी 2025- बसंत पंचमी

12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा

26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *