उत्तरकाशी में चीन से लगी हुई सीमाओं पर चौकसी बढ़ी

न्यूज डेस्क

उत्तरकाशी जिले में चीन से लगी हुई सीमाओं के बॉर्डर पर सेना ने गतिविधि और तेज कर दी है. उत्तरकाशी की ओर से चीन से लगी सीमा पर मोर्चाबंदी शुरू हो गई है. जिले के आसमान में सेना के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी है,जबकि कुछ दिनों से चिन्यालीसौड़ स्थित हवाई पट्टी पर सेना के जवानों और वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. यहां सेना का हेलीकॉप्टर और सेना युद्ध अभ्यास कर रही है.
यहाँ हर दिन सेना की चहलकदमी बॉर्डर इलाकों में बढ़ती जा रही है.

चिन्यालीसौड़ से लेकर नेलांग बॉर्डर तक सेना की गतिविधि हर दिन बढ़ रही है. जानकार यह भी मानते हैं कि सर्दियों में पड़ोसी मुल्क कोई नापाक हरकत ना करें इसलिए तैयारी भी पुख्ता की जा रही है ताकि दुश्मनों को इसका जवाब मुंह तोड़ दिया जाए. उत्तरकाशी की 117 किमी सीमा चीन के साथ लगी है. इस बॉर्डर की अग्रिम चौकियों पर भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी दे रहे हैं. विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते इस बॉर्डर से कभी चीनी घुसपैठ नहीं हुई है. लेकिन चीन के साथ तनातनी के बीच सेना इस बॉर्डर पर भी पूरी सतर्कता बरत रही है. बीते मई माह से लद्दाख बॉर्डर पर चीन के साथ चल रहे विवाद के बाद से ही यहां सेना की गतिविधियां तेज हो गई हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *