न्यूज डेस्क
लेह से मनाली को जोड़ने वाला दुनिया का सबसे लंबा टनल बनकर तैयार हो गया है. इस अटल टनल को बनाने में 2500 करोड़ रु. लगा है और इससे बनने में 10 साल लग गए. इस सुरंग के बनने से मनाली से लेह तक का सफर 46 किलोमीटर कम हो गया यानी इस से 4 घंटे कम समय में लेह से मनाली जा सकते हैं.
यह टनल 10,000 फीट की ऊंचाई पर है. इस सुरंग में हर एक 60 मीटर पर सीसीटीवी कैमरा और हर आधे किलोमीटर पर इमरजेंसी एग्जिट है. इस सुरंग की कुल लंबाई 8.8 किलोमीटर है. टनल 10.5 मीटर चौड़ा और 5.52 मीटर ऊंचा है जिससे एक साथ कई गाड़ियां जा सकती है.