WPL 2025 : विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी 2025 से होगा. इस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले वडोदरा के स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस बार WPL के मैच देश के चार शहरों में खेले जाएंगे, फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा. वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच गुजरात और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का वडोदरा में आयोजन होगा.
इस बार टूर्नामेंट की पांच टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आपको बता दें कि WPL के अभी तक दो सीजन ही आयोजित हुए हैं. इस टूर्नामेंट का पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने जीता था जबकि टूर्नामेंट का दूसरा सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता था. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2025 के सीजन के पहले मैच में गुजरात के खिलाफ मैदान पर होगी. वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मैच 13 मार्च को मुंबई में आयोजित होगा. वहीं इसके बाद फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच भी मुंबई में ही होंगे.
टूर्नामेंट के पिछले सीजन में एलिसा हिली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. एलिसा को ऑरेंज कैप मिली थी. उन्होंने 347 रन बनाए थे. श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने 13 विकेट लिए थे. बता दें कि 2024 का फाइनल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट से हरा दिया था.
