महिला हॉकी, एशिया कप 2022 : भारत और मलेशिया के बीच मुकाबले के साथ टूर्नामेंट 21 जनवरी से शुरूआत

Women Hockey :Asia Cup 2022: Indian team

खेल डेस्क :

महिला हॉकी, एशिया कप 2022 टूर्नामेंट की शुरूआत 21 जनवरी से ओमान के मस्कट में होगा. यह टूर्नामेंट 21-28 जनवरी, 2022 के बीच खेले जाएंगे. भारत और मलेशिया के बीच मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. यह मैच सुल्तान काबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को होगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन भारत का मुकाबला मलेशिया से होगा. महिला हॉकी एशिया कप में भारत की ओर से 18 सदस्यीय टीम भाग ले रही है. इस टूर्नामेंट में चीन, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड की महिला टीम शामिल है.

Women’s Hockey Asia Cup 2022 in Muscat, Oman (January 21-28, 2022)-Full Schedule

Friday, 21 January, 2022 – India vs Malaysia – 7:30 PM
Sunday, 23 January, 2022- Japan vs India – 8:30 PM
Monday, 24 January, 2022 – India vs Singapore – 8:30 PM
Thursday, 27 January 2022 – Semi-Final 1 – 6 PM
Thursday, 27 January 2022 – Semi-Final 2 – 8.30 PM
Friday, 28 January 2022 – Bronze medal match – 6 PM
Friday, 28 January 2022 -Final – 8:30 PPM

भारत और मलेशिया के यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. पिछली बार की विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक खेलों की लय को बरकरार रखकर मलेशिया के खिलाफ शुक्रवार को यहां एशिया कप में खिताब बचाने के अपने अभियान की शुरुआत करेगी. सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में सबसे अनुभवी है.

मौजूदा चैंपियन भारत को पूल ए में जापान, मलेशिया और सिंगापुर के साथ में रखा गया है. मलेशिया के बाद भारतीय टीम रविवार को जापान के खिलाफ खेलेगी और 24 जनवरी को अपने अंतिम पूल मैच में सिंगापुर के साथ मुकाबला करेगी. भारतीय टीम की फॉर्म को देखते हुए उसके पूल ए में शीर्ष पर रहने की संभावना है. पूल बी में इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड की टीम है. दोनों पूल से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम 26 जनवरी को खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी और 28 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *