भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया

Women's cricket team beats West Indies 3-0 in ODI series

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. वडोदरा में खेले गए मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया है. टीम इंडिया ने आज सीरीज का आखिरी मुकाबला 5 विकेट से जीता. भारत के स्टार खिलाड़ी रेणुका सिंह ने घातक गेंदबाजी की. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. रेणुका सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहीं.

इसके पहले भारत ने इस सीरीज का पहला मैच 211 रनों से जीता था. वहीं दूसरे मुकाबले में 115 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से रौंद दिया. वेस्टइंडीज ने आखिरी वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 162 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 28.2 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट झटके. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

रेणुका ने वनडे सीरीज में घातक गेंदबाजी की

भारत के लिए रेणुका ने वनडे सीरीज में घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 3 मैचों में 10 विकेट झटके. रेणुका के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रेणुका सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. दीप्ति शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर रहीं. दीप्ति ने 3 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. प्रिया मिश्रा ने 3 मैचों में 5 विकेट झटका.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *