अब 12 से 18 साल तक के बच्चों को लगेगा कोरोना टीका, DCGI की मंजूरी मिली

न्यूज़ डेस्क

देश में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ी बड़ी खबरआई है. देश में अब 18 से 12 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगेगा. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर की ओर से विकसित कोवैक्सीन (covaxin) को मंजूरी दे दी है. ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस मौके पर महामारी के खिलाफ भारत के प्रयासों और टीकाकरण की उपलब्धियों पर चर्चा की.

DCGI Letter for Approval for Vaccination of 12+ Children
DCGI Letter for Approval for Vaccination of 12+ Children

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा है कि पहली और दूसरी खुराक के बीच 28 दिनों के अंतराल के साथ कोवैक्सिन को दो खुराक में बच्चों को दिया जाएगा. इस तरह covaxin भारत में बच्चों के लिए उपयोग के लिए स्वीकृत दूसरा टीका बन गया है. बता दें कि इससे पहले अगस्त में ज़ायडस कैडिला की तीन-खुराक डीएनए जैब को वयस्कों और 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *