US president Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को अपने अगले राष्ट्रपति के चुनाव वोटिंग होगी। इस बार मुख्य मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी(Democratic Party) की उम्मीदवार भारतीय मुल्के कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है.अगर इस बार ट्रंप जीतते हैं तो वो दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे, वहीं अगर कमला हैरिस जीतती हैं तो वो इतिहास रच देंगी. वो पहली अफ्रीकी अमेरिकी और दक्षिण एशियाई मूल की शख्स होंगी जो ये कारनामा करेंगी. हल में जोसावे आया है उसमें सर्वे के नतीजों में कमला हैरिस को कई प्रमुख राज्यों में आगे दिखाया गया है. इन राज्यों में अमेरिका के एरिजोना, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया जैसे राज्य शामिल हैं. हालांकि अमेरिका के सात स्विंग स्टेट के वोटर्स तय यह करेंगे कि इस बार अमेरिका में किसकी सरकार बनेगी.
इस दफे अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले ही 2.5 करोड़ लोगों ने अपना वोट डाल दिया है. दरअसल अमेरिका में चुनाव में वोटर्स को कुछ सुविधाएं दी जाती हैं. इसी में एक है समय से पहले मतदान की सुविधा के तहत देश के 47 राज्य और कोलंबिया जिला सभी मतदाताओं को समय से पहले मतदान का विकल्प प्रदान करते हैं. इन्हीं जगहों पर अब तक कुल 2.5 करोड़ वोटर्स वोट डाल चुके हैं.