UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के परिणाम जारी किया

UPSC Mains 2022 result

दिल्ली: शिक्षा संवाददाता

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि मुख्य परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर तक सब्जेक्टिव मोड में आयोजित की गई थी.

यूपीएससी ने परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए है.। मुख्य परीक्षा क्वालिफाई करने वालों को इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. साक्षात्कार का 275 अंक होगा और इसमें कोई न्यूनतम अर्हता अंक नहीं होते हैं. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंक मिलाने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को IAS, IPS, IFS, IRS और IRTS सहित विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सिविल सेवाओं में प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी.

इन उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तिथियां यथासमय अधिसूचित की जाएंगी, जो संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित की जाएंगी. व्यक्तित्व परीक्षण यानी साक्षात्कार का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा. इससे पहले योग्य उम्मीदवारों को अनिवार्य तौर पर विस्तृत आवेदन फॉर्म यानी डीएएफ-2 भरना होगा.

UPSC mains का रिजल्ट चेक करने का तरीका

अब जो उम्मीदवार एग्जाम में बैठे थे वो UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं-

सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

इसके बाद होम पेज पर, ‘Written Result – Civil Services (Main) Examination, 2022’ लिंक पर क्लिक करें.

स्क्रीन पर शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर की पीडीएफ खुल जाएगी.

इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.

आगे के लिए लिस्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *