उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का विस्तार किया, छह उपाध्यक्ष और छह महासचिव बनाए गए

Upendra Kushwaha expanded his party

आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सोमवार को अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के राष्ट्रीय समिति का विस्तार किया है, जिसमें छह उपाध्यक्ष और छह महासचिव बनाए गए हैं. चुनावों में लव-कुश समीकरण को साधने के लिए यह विस्तार किया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने बताया कि रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय समिति का विस्तार करते हुए छह उपाध्यक्ष और छह महासचिव को मनोनीत किया है. पूर्व विधायक डा. रणविजय सिंह और शंकर झा आजाद को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा भानू श्रीनिवास, डा कैलाश बिहारी सिंह, श्रीमती सीमा सक्सेना और अनिल सिंह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.

मल्लिक ने नए पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए बताया कि श्रीमती रेखा गुप्ता, डा. बैजू के इब्राहम, डा रामकुमार मेहता, अखिलेश सिंह, शंभुनाथ सिन्हा और नरेंद्र कुमार को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. शंभुनाथ सिन्हा और नरेंद्र कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी निभाएंगे.

पटना : उमेश नारायण मिश्रा

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *