उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कल 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे

लखनऊ: विक्रम राव

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को वटे डाले जाएंगे. इस दौर के मतदान में 20 जिलों के करीब 3.2 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश के बागपत, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, गोंडा, सुलतानपुर, महराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ में वोट डाले जायेंगे. यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर गत शुक्रवार को गाइडलाइन जारी की गई है. पंचायत चुनाव के दौरान 5 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि, प्रदेश में बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रदेश के सभी 75 जिलों में कराए जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 19, तीसरे चरण का मतदान 26 और चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. सभी चरणों में सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी.

दूसरे चरण में इन 20 जिलों में होने वाले चुनाव में चार पद के लिए कुल 2,33,616 नामांकन हुए थे, जिनमें जिला पंचायत सदस्य के 787 पदों के लिए 8,024 नामांकन हुए थे. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,653 पदों के लिए 56,874 नामांकन हुए थे. ग्राम प्रधान के 14,897 पदों के लिए कुल 99,404 नामांकन हुए थे. ग्राम पंचायत सदस्य के 1,87,781 पदों के लिए महज 69,314 नामांकन ही हुए थे.

पहले चरण में 15 अप्रैल को करीब 71 प्रतिशत मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण की बारी है. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में लखनऊ, वाराणसी व मुजफ्फरनगर समेत 20 जिलों में होने वाले चुनाव का प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया. जिला पंचायत सदस्य के 737, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,653, ग्राम प्रधान के 14,897 पदों तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 1,87,781 पदों के लिए करीब 3.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सोमवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना होंगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान व्यवस्थित करने के लिए 23 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *