न्यूज डेस्क
गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दिया है. अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, थियेटर खोले जा सकते हैं. गाइडलाइन में कहा गया है कि स्कूल और कोचिंग संस्थान 15 अक्टूबर के बाद खोलने को लेकर राज्य फैसला ले सकते हैं. सिनेमा हॉल 50 फ़ीसदी की कैपेसिटी के साथ खोले जा सकते हैं.
15 अक्टूबर के बाद 100 लोगों से ज्यादा की भीड़ अगर किसी सामाजिक आयोजन में होती है तो इसके लिए संबंधित राज्य इजाजत दे सकते हैं. बिजनेस एग्जिबिशन की अनुमति 15 अक्टूबर से रहेगी. स्विमिंग और स्पोर्ट्स पर्सन की ट्रेनिंग भी 15 अक्टूबर से हो सकती है.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद आज देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई. वहीं, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 51,87,825 हो गई है, जिससे स्वस्थ होने की दर 83.33 प्रतिशत पर पहुंच गई है.