खगड़िया, बिहार : प्रवीण सिन्हा
गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल सुल्तानगंज में दूसरी बार जमींदोज हो गया. पुल का चार पाया गंगा में समाहित हो गया. इससे पहले यह पुल 30 अप्रैल 2022 को भी गिरा था. 780 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार ने 2014 में किया था. फिलहाल इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने वाली सुल्तानगंज गंगा ब्रिज का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही है. 2016 में इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और तब से एक बार यह पुल गिर चुका है. इस पुल के निर्माण से उत्तर तथा दक्षिण बिहार के बीच की दूरी काफी कम हो जायेगी और हर वर्ष श्रावणी मेला में देवघर जाने वाले लाखों काँवरियों को इससे फायदा होगा.
इस पुल को कुछ खास विशेषता के साथ बनाने की योजना है, जैसे- फोर लेन पुल जिसमें दो- दो लेन का दो अलग-अलग पुल बनेगा, गंगा की मुख्यधारा में पीलर की बजाय केबुल का इस्तेमाल, बीच के दो पिलरों के बीच 125 मीटर की दूरी, आदि. इस पुल की कुल लंबाई 3.160 किमी होगी, जिसमें इन्टेलीजेन्ट ट्रॉफिक प्रणाली, पेसेन्जर अंडरपास, रोटरी ट्रॉफिक प्रणाली, टॉल प्लाजा, आदि होगी.