दिल्ली : डॉ. निशा सिंह
UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों में फिर से बदलाव हुआ है. NTA ने UGC NET 2021 के एग्जाम शेड्यूल में बदलाव किया है और अक्टूबर 2021 परीक्षा के लिए नई तारीखों और शेड्यूल को यूजीसी के आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया गया है.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के लेटेस्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कई बड़ी परीक्षाओं से हो रहे क्लैश से बचने के लिए UGC NET 2021 की परीक्षा तिथियों को बदल दिया गया है. UGC NET 2021 अक्टूबर परीक्षा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के लिए घोषित की गई थी. गौरतलब है कि कोरोना की वजह से दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए यह एक कंबाइंड परीक्षा है. नोटिस में कहा गया है कि छात्रों ने 10 अक्टूबर की परीक्षा के साथ कई अन्य एग्जाम के क्लैश से बचने के लिए बदलाव का अनुरोध किया था, इसलिए नए शेड्यूल को दो ब्लॉकों में संशोधित किया गया है. यह 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक और 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक होगा.
UGC NET Exam 2021 की नई तारीखें
UGC NET Exam 2021 के लिए पहले 6 से 11 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी, वहीं अब नई तारीख के मुताबिक यूजीसी नेट 2021 परीक्षा 6 से 8 अक्टूबर और 17 से 19 अक्टूबर तक दो ब्लॉक में आयोजित की जाएगी.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर है
UGC NET Exam 2021 के अक्टूबर में होनेवाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर तक है और आवेदन शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 6 सितंबर 2021 है. बता दें कि कोविड-19 के कारण दिसंबर 2020 UGC-NET स्थगित कर दी गई थी और जून 2021 UGC-NET के कार्यक्रम में भी देरी हुई है. यूजीसी-नेट एग्जाम साइकिल को रेग्यूलर करने के लिए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC की सहमति के साथ, दिसंबर 2020 और जून 2021 के यूजीसी-नेट दोनों साइकिल को मर्ज कर दिया था ताकि उन्हें सीबीटी मोड में एक साथ आयोजित किया जा सके. इससे अधिक संख्या में आवेदकों के सफल होने के भी चांसेज है.