शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से मुकाबला अंडर19 एशिया कप में होना हैं। अंडर19 एशिया कप इस बार यह यूएई (दुबई)में आयोजित हो रहा है.एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2024 का उद्घाटन मैच 29 नवंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच 30 नवंबर को क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यह मैच दुबई में खेले जायेगें। अंडर 19 टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में यह पहला मैच होगा. इसके बाद उसका सामना यूएई और जापान से होगा।आपको बता दें कि अंडर 19 एशिया कप 2024 का 29 नवंबर से शुरू होने वाला है. इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया ग्रुप ए में है. उसके साथ पाकिस्तान, यूएई और जापान को भी ग्रुप में रखा गया है. जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल को रखा गया है।
https://x.com/ACCMedia1/status/1854859138049683608
दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा मैच
U-19 Asia Cup Schedule:भारत-पाकिस्तान के बीच इसी महीने 30 नवंबर (10AM) को दुबई में मैच खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा. यह मैच भी दुबई में आयोजित होगा. टीम इंडिया का दूसरा ग्रुप मैच जापान से है. यह मैच शारजाह में 2 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत-यूएई के बीच 4 दिसंबर को मैच खेला जाएगा. यह मैच भी शारजाह में आयोजित होगा.
8 दिसंबर को दुबई में फाइनल मैच खेला जाएगा
अंडर 19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच इस वार 8 दिसंबर को दुबई में खेला जाएग। जबकि 6 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल मैच होगा. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भी 6 दिसंबर को शारजाह में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया का अंडर19 एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी. हालांकि यहां उसे बांग्लादेश ने 4 विकेट से हरा दिया था. फाइनल मैच बांग्लादेश और यूएई के बीच खेला गया था. इसे बांग्लादेश ने 195 रनों से जीता था.