न्यूज डेस्क
भारतीय रेलवे ट्रेन का सफर महंगा कर सकती है. यात्रियों को अधिक व्यस्त रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है. लगभग 1050 स्टेशनों पर यूजर चार्ज लगाया जा सकता है. यह चार्ज कितना होगा फिलहाल यह तय नहीं हुआ है. हालांकि रेलवे का कहना है कि 10 से 15% रेलवे स्टेशनों पर ही यूजर चार्ज लगाया जाएगा. यह यूजर चार्ज रेलवे के निजीकरण का हिस्सा नहीं है और इससे प्राप्त आय को रेलवे स्टेशनों के विकास में खर्च किया जाएगा, ताकि भारत के रेलवे स्टेशन विश्व के विकसित देशों के रेलवे स्टेशन के बराबर हो जाएं. अभी देश के जीडीपी में रेलवे का 1.5% से 2% योगदान है.