टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स 2020 का समापन, भारत 19 पदकों के साथ पहली बार 24वें स्थान पर पहुंचा

Tokyo Paralympics Games 2020 Over

खेल डेस्क :

Tokyo Paralympics Games 2020 : टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स का समापन हो गया है. रविवार को भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पदक जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया. आज भारत ने एक गोल्ड सहित दो मेडल जीते. भारत के लिए ये दोनों मेडल बैडमिंटन में ही आया. रविवार को सबसे पहले भारत के पैरा शटलर और गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता. इसके बाद कृष्णा नागर ने चीन के खिलाड़ी को मात देते हुए गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ टोक्यो पैरलिंपिक में भारत ने अपनी सुनहरी विदाई ली. इस तरह भारत के मेडलों की कुल संख्या 19 हो गयी और देश ने टॉप 25 में भी स्थान बना लिया.

भारत ने अपने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए

टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए टोक्यो पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 2016 के पैरालंपिक में हमने 19 खिलाड़ियों का दस्ता भेजा था, जिन्होंने दो गोल्ड सहित चार पदक जीते थे और इस बार हमने 119 खिलाड़ियों का दस्ता भेजा. इसकी वजह से खिलाडियों ने जो पदक जीते हैं वह भी 5 गुना बढ़े हैं, यानी पांच गोल्ड सहित 19 मेडल भारत की झोली में आया.

टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल के साथ अपना सफर खत्म किया

Tokyo Paralympic 2020 में 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ भारत (India) के खाते में कुल 19 मेडल आ गए. इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के मेडल टैली में भारत 24वें नंबर पर पहुंच चुका है. जो इस खेल के इतिहास में भारत का बेस्ट प्रदर्शन है. सबसे खास बात है कि भारत ने गोल्ड के साथ ही अपना सफर खत्म किया है. आपको बता दें कि, भारत की ओर से 9 अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीटों ने हिस्सा लिया था.

अवनि लेखरा ने पहला और कृष्णा नागर ने आखिरी गोल्ड जीता

अवनि लेखरा पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतनेवाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थी. 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया. वहीं उन्होंने एक और मुकाबले में कांस्य पदक भी अपने नाम किया. भारत के पदक जीतनेवाले खिलाड़ी हैं :

स्वर्ण पदक विजेता

अवनि लेखरा – निशानेबाजी – स्वर्ण पदक

सुमित अंतिल – भाला फेंक – स्वर्ण पदक

मनीष नरवाल – शूटिंग – स्वर्ण पदक

प्रमोद भगत – बैडमिंटन – स्वर्ण पदक

कृष्णा नागर – बैडमिंटन – स्वर्ण पदक


रजत पदक विजेता

देवेंद्र झाझरिया – भाला फेंक – रजत पदक

प्रवीण कुमार – ऊंची कूद – रजत पदक

निषाद कुमार – ऊंची कूद – रजत पदक

सुहास यतिराज – बैडमिंटन – रजत पदक

योगेश कथुनिया – चक्का फेंक – रजत पदक

भावना पटेल – टेबल टेनिस – रजत पदक

मरियप्पन थंगावेलू – ऊंची कूद – रजत पदक

सिंहराज अधाना – शूटिंग – रजत पदक

कांस्य पदक विजेता

सुंदर सिंह गुर्जर – भाला फेंक – कांस्य पदक

अवनि लेखरा – निशानेबाजी – कांस्य पदक

शरद कुमार – ऊंची कूद – कांस्य पदक

मनोज सरकार – बैडमिंटन – कांस्य पदक

सिंहराज अधाना – शूटिंग – कांस्य पदक

हरविंदर सिंह – तीरंदाजी – कांस्य पदक

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *