न्यूज डेस्क
भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में अपने मेडल का खाता सिल्वर के साथ खोला लिया है. महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने भारत को 49 किग्रा महिला वेटलिफ्टिंग में यह पदक दिलाया. क्लीन एंड जर्क के अपने दूसरे प्रयास में मीराबाई ने कुल 115 किग्रा वजन उठाकर नया ओलिंपिक रिकॉर्ड बना दिया. हालांकि उनका यह रिकॉर्ड ज्यादा देर तक कायम नहीं रहा और चीन की होऊ झीहुई ने अगले ही प्रयास में 116 किग्रा वजन उठाकर इसे तोड़ दिया.
चानू से पहले साल 2000 के सिडनी ओलिंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. उन्होंने कुल 240 किलोग्राम भार उठाया. चानू ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) का भार उठाया. वहीं गोल्ड जीतने वाली चीन की होऊ झीहुई ने कुल 210 किग्रा (94 किग्रा + 116 किग्रा) का भार उठाया. इंडोनेशिया की आइशा विंडी केंटिका ने कुल 194 किग्रा (84 किग्रा + 110 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक जीता. फिलहाल टोक्यो ओलिंपिक खेलों में भारत के लिए पदक की शुरुआत हो गई है.