न्यूज डेस्क
कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. पीएम आज उन राज्यों के मुख्यमंत्री से बात करेंगे जहां पर कोरोना महामारी का ज्यादा संख्या है. महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिल नाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री से पीएम बात करेंगे. इन सात राज्यों में ज्यादा केस दर्ज हुए. प्रदेशों के सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए कई नियम भी बनाये हैं. केंद्र सरकार के गाइडलाईन के अनुसार कोरोना को कण्ट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी कई बार राज्यों के मुख्यमंत्री से बात कर चुके हैं. ये बातचीत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शाम पांच बजे होगी.