न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री शिंजो आबे के इस्तीफे की घोषणा के बाद अब जापान की सत्तारूढ़ पार्टी 15 सितंबर के आसपास प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी का चुनाव करेगी. सबसे लंबे समय तक जापान के प्रधानमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले आबे ने पेट की बीमारी के चलते इस्तीफा दे दिया है. आबे को साल 2021 तक अपने पद पर रहना था, लेकिन उन्होंने पहले ही पद छोड़ने का फैसला किया. 2006 में 52 साल की उम्र में आबे जापान के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन एक साल बाद ही स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से वह पद से हट गए थे.
इसके बाद दिसंबर, 2012 में आबे सत्ता में लौटे. आबे ने जापान के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने का इतिहास बनाया है. इससे पहले 2,798 दिनों तक पद पर रहने का रिकॉर्ड इसाकु सातो के नाम था. अब आबे के उत्तराधिकारी के रेस में तीन नाम आगे चल रहे हैं.