कुंभ और नए साल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बढ़ेगी, अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन अवधि एक घंटा बढ़ेगा

There will be huge crowd of devotees in Ram temple during Kumbh and New Year

लखनऊ : विक्रम राव

रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ अब बढ़ रही है. 25 दिसम्बर को शाम सात बजे तक 1.05 लाख भक्तों ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई है. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे. आलम यह रहा कि वीआईपी दर्शन के सभी स्लॉट सुबह 11:00 बजे तक ही फुल हो गए थे.

नववर्ष यानी एक जनवरी को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसको देखते हुए एक जनवरी को राम मंदिर ट्रस्ट रामलला की दर्शन अवधि में एक घंटे की वृद्धि करने की योजना बना रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि रामलला के दर्शन का समय एक जनवरी से एक घंटे के लिए बढ़ाया जाएगा.

डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि इस साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत व्यवस्थित व्यवस्था की गई है. सात प्रवेश मार्गों का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग तीन लाख लोग दर्शन कर सकते हैं. तीन लाख लोग 40 से 45 मिनट में दर्शन कर सकते हैं. अब एक जनवरी से दर्शन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया गया है. दर्शन की अवधि करीब एक घंटे और बढ़ाएंगे, जिससे एक जनवरी को आने वाले श्रद्धालुओं और महाकुंभ में आने वाले भक्तों को सुविधा होगी.

  • Jetline
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *