खेल संवाददाता
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल को जारी कर दिया है. इस दफे भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में है इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड हैं. वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून को खेला जाएगा. 2024 टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज और यूएसए के 9 स्थानों पर वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे, जिसमें तीन अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क सिटी, डलास और मियामी वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेंगे.
अब तक हुए 8 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने एक बार ही बाजी मारी है। अन्य टीमों की बात की जाएं, तो वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने दो -दो बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। वहीं भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है
इस बार 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. जबकि पाकिस्तान से मुकाबला 9 जून को होगा. भारत इसके अलावा 12 जून को यूएसए और 15 जून को कनाडा से मैच खेलेगी .
वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले वेस्टइंडीज में ही खेले जाएंगे. 26 जून को पहला सेमीफाइनल मैच गयाना में खेला जाएगा. जबकि 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल त्रिनिदाद में होगा. वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को बाराबडोस में खेला जाएगा. पहला मुकाबला कनाडा और यूएसए के बीच 1 जून को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 1 से 18 जून के बीच ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 19 से 24 जून के बीच सुपर-8 के मुकाबले होंगे. फिर 26 और 27 जून को सेमीफाइनल और अंत में 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
जानिए पूरा शेड्यूल
लीग स्टेज के मैच – 1 से 18 जून तक, सुपर 8 के मैच- 19 से 24 जून जबकि सेमीफाइनल मैच – 26 और 27 जून को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला- 29 जून को होना है.
लीग स्टेज में भारत के मैचके बारे में जानिए
भारत बनाम आयरलैंड- 5 जून
भारत बनाम पाकिस्तान-9 जून
भारत बनाम अमेरिका-12 जून
भारत बनाम कनाडा-15 जून
टी20 वर्ल्ड कप : परिणाम के बार में जानिए
2007 में भारत बना चैंपियन
2009 में पाकिस्तान ने जीता खिताब
2010 में इंग्लैंड ने मारी बाजी
2012 में चैंपियन बनी वेस्टइंडीज
2014 में श्रीलंका बनी चैंपियन
2016 में फिर वेस्टइंडीज बनी चैंपियन
2021 में ऑस्ट्रेलिया पहली बार बनी चैंपियन