श्रद्धा हत्याकांड : आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, पिता ने हत्यारे के लिए मृत्युदंड मांगा

Shradha walkar Case Update

दिल्ली : वरिष्ठ संवाददाता

चर्चित श्रद्धा हत्याकांड केस में आरोपी की आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ गई है. दिल्ली की एक अदालत ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि आज, शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया. बता दें कि 26 नवंबर को भी मामले की पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि 13 दिन के लिए बढ़ा दी थी.

दूसरी तरफ श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने बेटी के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला के लिये मृत्युदंड की मांगी है. उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि श्रद्धा की शिकायत पर कार्रवाई में देरी करने वाले पालघर के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती. आपको बता दें कि आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे और उन्हें शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगाने से पहले तीन हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर 300 लीटर के एक फ्रिज में स्टोर किया था.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *