लखनऊ : विक्रम राव
जयप्रकाश नारायण (jay prakash narayan) की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की निर्धारित यात्रा से पहले लखनऊ में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) को सील कर दिया गया है। बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है। अखिलेश के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। सपा नेता आक्रोशित हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस बल और बैरिकेडिंग की मौजूदगी के बीच पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पर इकट्ठा होने लगे हैं। बता दें कि समाजवादी विचारधारा के प्रतीक लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 11 अक्तूबर (शुक्रवार) को जयंती है। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपीएनआईसी जाना है।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा JPNIC में टीन शेड लगाकर समाजवादियों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती मनाने से रोकने की घटना, घोर निंदनीय व अलोकतांत्रिक है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेपीएनआईसी के मेन गेट पर लगाई जा रही टिन का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं।