लखनऊ : विशेष संवाददाता
यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक साथ 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से और आज़म खान, रामपुर से चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी ने 159 में से 30 सीटें मुस्लिम प्रत्याशियों को दिया है, बीजेपी के हिन्दुत्व के एजेंडे के खिलाफ मुस्लिम कार्ड खेला है.
हाल में योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा करके सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या के बेटे को टिकट नहीं मिला है. स्वार विधानसभा सीट से आजम के बेटे अब्दुल्ला को सपा ने टिकट दिया है. सपा ने चरथावल सीट से पंकज मलिक, ऊंचाहार से मनोज पांडेय, नकुड़ से धर्मपाल सैनी और कैराना से नाहिद हसन को मैदान में उतारा है.