वरिष्ठ संवाददाता :
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें संघ की मजबूती पर जोर होगा. संघ की सौवीं सालगिरह के अवसर पर तीन दिनों की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 11 मार्च से 13 मार्च तक अहमदाबाद के कर्नावती में चलेगी और इसमें बीते साल के कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी और साथ ही आने वाले साल की कार्य योजना को भी अंतिम रूप दिया जाएगा. यह बैठक 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के ठीक एक दिन बाद शुरू हो रही है.
संघ ने शाखाओं की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है
संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस शताब्दी के अवसर पर संघ की पहली प्राथमिकता उनका भौगोलिक विस्तार करना है. संघ अपनी मजबूती के लिए मौजूदा 50 हजार शाखाओं से संख्या बढ़ा का एक लाख शाखा करेगा. इसके लिए एक ढांचा तैयार हो रहा है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी किसे मिलेगी, ये तय होना बाकी है.
बता दें कि संघ पिछले साल मार्च में ही संगठन के विस्तार की योजना को शुरू करन था, लेकिन corona के कारण इसमें देर हुई. देश भर में शाखाओं के विस्तार से संघ की पहुंच बढ़ेगी और अधिक लोगों का संघ तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा.