रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नया सीडीएस नियुक्त किया गया, जनरल विपिन रावत की जगह लेंगे

Retired Lt. General Anil Chauhan appoints Second CDS of India

दिल्ली : डॉ. निशा सिंह

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने लगभग 40 वर्षों से अधिक के अपने करियर में कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की और जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव लिया है. बता दें कि पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत की 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु में भारतीय वायु के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अचानक मौत के बात से यह पद खाली था और अब जनरल अनिल चौहान दूसरे सीडीएस के पद पर नियुक्त हुआ हैं.

बता दें कि 18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था. वे 31 मई 2021 को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए. सेवा कल के दौरान उनका शानदार प्रदर्शन तो रहा ही, साथ ही सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भी, उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में योगदान देना जारी रखा. सेना में उनकी विशिष्ट और शानदार सेवा के लिए, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *