Delhi Assembly Election: दिल्ली के रोहणी में जापानी पार्क में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली ने 10 साल से जो सरकार देखी है, वह आपदा से कम नहीं है.
दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनावी रैली शुरू कर दी है. विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद पीएम मोदी रोहिणी के जापानी पार्क पहुंचे और परिवर्तन रैली को संबोधित किया. आज दिल्ली के रोहणी में जापानी पार्क में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली ने 10 साल से जो सरकार देखी है, वह आपदा से कम नहीं है. पीएम मोदी ने कहा ‘आप-दा’ वालों ने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जबसे मैंने ‘आप-दा’ का कच्चा चिट्ठा खोला है, तब से ये बौखलाए हुए हैं, इन्होंने 10 साल तक दिल्ली को बेहाल रखा. ये मुझ पर भड़क रहे हैं, दिल्ली में पीने के पानी के लिए, प्रदूषित हवा में सांस लेना मुश्किल… ‘आप-दा’ सरकार गरीबों के लिए पक्के घर बनाने में रोड़ा अटका रही है. उन्होंने कहा कि आज भारत में मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से भी अधिक का हो गया है. यह बड़ी उपलब्धि है. 2014 में मेट्रो कनेक्टिवटी में भारत टॉप 10 में भी नहीं था. अब तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. बीजेपी सरकार के इसी कार्यकाल में दूसरे नंबर पर आ गया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली का कदम से कदम मिलाकर चलना समय की मांग है. दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी के रूप में विकसित करना है. यह दिल्ली की हर नागरिक की इच्छा, हर किसी का सपना है, मैं दिल्ली के लोगों से विशेष आग्रह करने आया हूं. उन्होंने कहा कि आपके संतानों को उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. भाजपा ही दिल्ली का विकास कर सकती है. दिल्ली ने 10 साल में जो सरकार देखी है, वह किसी आपदा से कम नहीं है. इसका अहसास दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है- आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे… लोग सुर से सुर मिला रहे हैं.
पीएम ने कहा कि आपदा सरकार वाले लोगो को भागने का समय आ गया है. बीजेपी की सरकार दिल्ली में लाएं, विकास और तेजी से होगा. पीएम ने कहा केंद्र सरकार दिल्ली के विकास के लिए भरपूर सहयोग करती है, लेकिन आप पार्टी की सरकार ने सब गर्क कर दिया है. जनहित का कोई काम नहीं, दिल्ली में सिस्टम खत्म है, आम लोग परेशान हैं. आप की सरकार झूठ बोलकर केंद्र सरकार को बदनाम कर रही है.
