Recruitment News: कांस्टेबल के 6400 पद के लिए 5.3 लाख आवेदन, पीएचडी-एमटेक वालों ने भी किया अप्लाई

Recruitment application news

शिक्षा संवाददाता :

आंध्र प्रदेश में कांस्टेबल के 6400 पद के लिए 5,03,486 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 94 एलएलबी, 930 एमटेक, 5,284 एमबीए व 4,365 एमएससी डिग्री धारक शामिल हैं. आवेदकों में 10 पीएचडी डिग्री धारी भी शामिल हैं, जबकि भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण है.

देश में बेरोजगारी का आलम इतना अधिक है कि आंध्र प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 6400 पद की नौकरी के लिए बड़ी संख्या में एमटेक, एलएलबी व एमबीए डिग्री धारकों ने आवेदन किया है. इस पद पर भर्ती के लिए आज यानी रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की गयी.

आंध्र प्रदेश राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एपीएसएलपीआरबी) ने बताया कि कांस्टेबल के 6,400 पदों पर भर्ती के लिए कुल 5,03,486 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 94 एलएलबी, 930 एमटेक, 5,284 एमबीए, 4,365, कुल 13,961 स्नातकोत्तर और 1,55,537 स्नातक शामिल हैं. इनमें 3,95,415 पुरुष और 1,08,071 महिलाएं हैं. इस पद के लिए रविवार को हुई लिखित परीक्षा के लिए 3.64 लाख से अधिक आवेदकों ने तेलुगु, 1.39 लाख से अधिक ने अंग्रेजी और 227 ने उर्दू माध्यम को चुना है.

मध्यप्रदेश में भी चपरासी के 15 पदों के लिए आया था 11 हजार आवेदन

देश में बेरोजगारी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कम योग्यता वाली नौकरी के लिए उच्च शिक्षित अभ्यर्थियों के आवेदन का मामला लगातार आता रहा है. साल 2021 में मध्यप्रदेश के ग्वालिर जिला अदालत में चपरासी, माली, ड्राइवर और स्वीपर के 15 पदों के लिए लगभग 11 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. चतुर्थ श्रेणी की इन नौकरियों के लिए ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी साक्षात्कार देने पहुंच गये थे.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *