जल्द ही मुम्बई राजधानी और अगस्त क्रांति राजधानी ट्रेन का बढ़ेगा किराया

न्यूज़ डेस्क

रेलवे जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस के किराये में बढ़ोत्तरी करेगी, जिसकी इसकी शुरुआत अगरतला राजधानी एक्सप्रेस से हो चुकी है. अब जल्द ही मुम्बई राजधानी और अगस्त क्रांति राजधानी ट्रेन का किराया बढ़ेगा. ये दोनों ट्रेनें दिल्ली और मुम्बई के बीच चलती हैं. अब इन ट्रेनों का किराया 5% तक बढ़ जाएगा. साथ ही डायनामिक फेयर भी लागू रहेगा. डायनामिक फेयर से 40% तक अलग से किराया बढ़ जाता है. ये बढ़ोतरी अगले कुछ ही दिनों में लागू कर दी जाएगी.

बता दें कि रेलवे राजधानी एक्सप्रेस के पुराने रेक को बदलकर इसमें तेजस एक्सप्रेस मॉडल के नए कोच लगाने जा रही है. तेजस के कोच में पुराने कोच के मुकाबले ज़्यादा सुविधाएं दी गई हैं, जैसे बर्थ ज्यादा आरामदायक, बेहतर रिडिंग लाइट, उपर के बर्थ पर जाने के लिए अच्छे स्टेप्स और माडर्न टॉयलेट, वाश बेसिन, आदि. इन सुविधाओं के बदले रेलवे यात्रियों से 5% ज़्यादा किराया वसूलेगी. इसके लिए रेलवे ने 5 रेक तैयार कर मुंबई भेज दिया है और अब जल्दी ही दोनों राजधानी एक्सप्रेस नए रेक और नए किराये के साथ चलेंगी.

भारतीय रेलवे 500 नए तेजस कोच बनाने की तैयारी कर रही है. इस तरह से भारत में चलने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को तेजस रेक से चलाया जाएगा. साथ ही उनके किराये में 5 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की जाएगी. हालांकि अभी इस योजना को पूरा होने में अभी समय लगेगा और एक एक करके ट्रेनों के कोच बदले जाएंगे. फिलहाल अलगरतला राजधानी में यह लागू हो चुका है और अब मुंबई राजधानी और अगस्त क्रांति राजधानी में लागू होगा.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *