न्यूज डेस्क
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में किसी भी जगह 5 लोगों से ज्यादा एक साथ एक जगह पर खड़े नहीं हो सकते. राज्य के 11 संवेदनशील जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लगाई दी गयी है.
जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर अलवर,भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिलों के मुख्यालय वाले शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 लगाई गई है. कल सोमवार से राज्य स्तरीय हेल्पलाइन, जिला स्तर तक वॉर रूम स्थापित किए जाएंगे.कल 21 सितंबर से राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 शुरू होगा. गहलोत सरकार ने सामाजिक-धार्मिक आयोजन पर 31 अक्टूबर तक रोक बढ़ा दी गई है.