दिल्ली से यूपी तक अक्टूबर में बारिश की तबाही, स्कूलें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ

Rain in October in Delhi-NCR

दिल्ली : डॉ. निशा सिंह

दिल्ली से यूपी तक अक्टूबर महीने में बारिश ने तबाही मचा दी है. भारी बारिश के कारण नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा सहित अन्य जगहों पर स्कूलों को सोमवार को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

लगातार बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हैं वहीं बड़े-बड़े पेड़ों के गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. हालात को देखते हुए नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा सहित अन्य शहरों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल एक दिन के लिए सोमवार को बंद कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में शनिवार से ही लगातार बारिश हो रही है. अक्टूबर महीने में इतनी बारिश लोगों को परेशान कर रही है और यदि मौसम नहीं बदला या बारिश नहीं रुकी तो आगे भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा सकता है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *