बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास धमाके में 21 लोगों की मौत

Quetta blast,21 killed

Quetta blast : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन में आत्मघाती विस्फोट में 21 लोगों की मौत और 30 घायल हो गए हैं. यह घटना बलूचिस्तान में आम लोगों के विरोध के बाद ये घटना हुई है। यह विस्फोट क्वेटा रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ है।

मिल रही जानकारीके मुताबिक पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में धमाका हुई है। अभी तक बम विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर हमेशा की तरह भीड़भाड़ के चलते बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है। पुलिस और बचावकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं। सरकार ने क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर होने के कारण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन क्वेटा मुहम्मद बलूच ने कहा कि विस्फोट आत्मघाती विस्फोट लग रहा है। मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी ऑपरेशन बलूच ने कहा कि विस्फोट में मरने वालों की संख्या 21 है और 30 अन्य घायल हुए है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *