न्यूज डेस्क :
इंग्लैंड पर 70 वर्षों तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का कल रात निधन हो गया. 96 वर्षीय एलिजाबेथ द्वितीय विश्व में सबसे वृद्ध शासक और ब्रिटेन पर सबसे ज्यादा वर्षों तक शासन करनेवाली महारानी थीं. महारानी दुनिया में सबसे प्रसिद्ध शासकों में से एक थीं.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु कल यानी 8 सितंबर 2022 को यूनाइटेड किंगडम बॅल्मॉरल कासल में हुआ था. महारानी अपने पीछे दो बच्चे प्रिंस चार्ल्स (वेल्स के ड्यूक) और प्रिंस ऐंड्र्यू (यॉर्क के ड्यूक) छोड़ गई हैं. इसके साथ ही उनका पोते और पोतियों से भरा-पूरा परिवार है. दुनिया भर के लोगों ने महारानी की निधन पर शोक संदेश दिया है. उनका अंतिम संस्कार दस दिनों के बाद किया जाएगा. अगले पांच दिनों तक उनका पार्थिव शरीर महल में रखा जाएगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल 1926 को लंदन के ब्रूटन स्ट्रीट में हुआ था. उनकी पूरी शिक्षा-दीक्षा किसी प्राइवेट स्कूल में नहीं, बल्कि अन्य राजकुमारों-राजकुमारियों की तरह महल में ही हुई थी. उनका विवाह प्रिंस फिलिप, ड्यूक ऑफ़ एडिनबर्ग से 1947 में हुआ था. साल 2021 में प्रिंस फिलिप की मौत हो गई थी.