PV Sindhu Marriage: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय बैडमिंटन सुपरस्टार पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल का खिताब जीतने वालीं पीवी सिंधु हैदराबाद के वेंकट दत्त साई से शादी करेंगी, जो पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं. उनकी शादी इसी महीने 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में होगी. शादी से पहले के कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे, जबकि 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा. सिंधु भारत की एकमात्र बैडमिंटन विश्व चैंपियन हैं जिन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में रजत और टोक्यो 2020 में कांस्य जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक अपने नाम किए हैं.
पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन रिश्ता एक महीने पहले ही तय हुआ है. पीवी रमना ने कहा कि जनवरी से सिंधु का बैडमिंटन शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा, इसलिए दिसंबर का समय शादी के लिए सबसे सही लगा. ये शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी और 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा. शादी के बाद सिंधु अपनी ट्रेनिंग पर लौट जाएंगी, क्योंकि अगला सीजन उनके लिए काफी अहम मुकाबला है.
पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनके पिता जी.टी. वेंकटेश्वर राव इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और IRS में अधिकारी रह चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने पीवी सिंधु ने इस कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था.
