प्रयागराज : वरिष्ठ संवाददाता ।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी को सुबह 11 बजे प्रयागराज में महाकुंभ में संगम में पवित्र स्नान करेंगे. पीएम प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से सुबह 10:45 पर अरेल घाट आएंगे और अरल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ में पहुंचेंगे, फिर स्नान करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है. वे स्नान करने के बाद प्रयागराज से वापस वायुसेना के विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.
महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ को 23 दिन हो गए. इन 23 दिनों में 37 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डूबकी लगाई. बीते सोमवार को महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान सकुशल संपन्न हो गया. इस बार बसंत पंचमी (3 फरवरी) पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया.
कुंभ मेला सनातन धर्म का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जो हर 12 साल पर लगता है. इस बार महाकुंभ प्रयागराज में लगा है, जिसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो चुकी है, जिसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा.
विश्व में भारत की जनसंख्या सबसे अधिक 1.42 अरब से ज्यादा है. इसके बाद चीन की जनसंख्या 1.41 अरब से अधिक है. वहीं, तीसरे नंबर पर अमेरिका है, जिसकी जनसंख्या 34.11 करोड़ है. अभी तक अमेरिका के आबादी जितनी है उतने श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में महाकुंभ में संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं.
