दिल्ली : वरिष्ठ संवाददाता
पीएम नरेंद्र मोदी अचानक रविवार रात करीब 8.45 बजे नई दिल्ली में नए संसद भवन के निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंच गए. उन्होंने साइट पर लगभग एक घंटा रहकर नए संसद भवन के निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए सिर पर हेलमेट पहना हुआ था. इस नए संसद भवन का साल 2022 में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस तक तैयार होने की उम्मीद है.
बता दें कि नरेन्द्र मोदी ने 10 दिसंबर को इस नए संसद भवन परियोजना की आधारशिला रखी थी. इस परियोजना पर 971 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. नया संसद भवन त्रिकोणीय आकार का होगा. नए संसद भवन में लोकसभा सदस्यों के लिए 888 सीटें और राज्यसभा सदस्यों के लिए 326 से ज्यादा सीटें होंगी. इसमें कुल 1224 सदस्यों के एक साथ बैठने की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा हर एक सदस्य के लिए 400 वर्गफुट का एक कार्यालय भी इस नए भवन में होगा. नई संसद पुरानी संसद से करीब 17 हजार वर्गमीटर बड़ी है. नए संसद भवन में सभी सांसदों के लिए साल 2024 तक दफ्तर तैयार किया जाएगा.