पीएम मोदी बोले, हर गारंटी पूरा होने की गारंटी, AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी, मुझे सेवा करने का अवसर दीजिए

PM Modi said, every guarantee will be fulfilled, AAP will give, BJP will come, give me an opportunity to serve.

दिल्ली : वरिष्ठ संवाददाता ।

दिल्ली विधान सभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली वालों को भाजपा के संकल्प और मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यहां के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा. करतार नगर से समस्त दिल्लीवासियों को मेरा अभिनंदन! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के करतार नगर से विकसित दिल्ली संकल्प रैली को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा कि की गारंटी मतलब, हर गारंटी पूरा होने की गारंटी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है, जो गरीबों के लिए घर बनाए. जो दिल्ली को आधुनिक बनाए। दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए, इसलिए पूरी दिल्ली आज कह रही है- 5 फरवरी आएगी, AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी. पीएम ने कहा कि विशाल जनसभा में उमड़ा यह जनसमर्थन 5 फरवरी को AAP-दा सरकार के जाने और दिल्ली में भाजपा के आने का साफ संकेत दे रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, किसी ने 14 साल राज किया, किसी ने 11 साल राज किया. फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव, वही प्रदूषण है. पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हाहाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला. इन हालातों से दिल्ली को आपके वोट की ताकत बाहर निकाल सकती है. उन्होंने कहा कि हमें 11 साल के pending काम भी पूरे करने हैं और आने वाले 25-30 साल की तैयारियां भी करनी है, इसलिए मैं दिल्लीवासियों से आग्रहपूर्वक करना चाहता हूं- मोदी को दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए. मैं देशभर में बहुत कुछ कर पाया हूं, लेकिन दिल्ली में आपने मुझे सेवा करने का अवसर नहीं दिया है. आपने 25 साल तक कांग्रेस भी देखी, AAP-दा भी देखी. अब एक बार कमल को भी देख लीजिए, मुझे सेवा करने का अवसर दीजिए.

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जायेंगे और 8 फरवरी को मतगणना होंगे.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *