पीएम ने कहा कि G-20 की अध्यक्षता भारत के लिए बड़ा अवसर है

दिल्ली : संवाददाता

पीएम ने कहा कि G-20 की अध्यक्षता भारत के लिए बड़ा अवसर है. मन की बात का यह 95वां एपिसोड कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें कही. पीएम मोदी ने देश के युवाओं से G-20 सम्मेलन से जुड़ने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि G-20 प्रेसीडेंसी हमारे लिए एक बड़े अवसर के रूप में आई है. हमें इस अवसर का पूरा उपयोग करना है और ग्लोबल गुड पर ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि G-20 के लिए हमारे पास जो थीम है वह ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ है. यह ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अंतरिक्ष क्षेत्र को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोले जाने के बाद युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं. वे कह रहे हैं-आकाश की कोई सीमा नहीं है.

पीएम मोदी ने देश के युवाओं से अपील करते हुए पीएम ने कहा कि युवा अपने टीशर्ट पर G-20 का लोगो बनाकर इससे जुड़ें. तेलंगाना के राजन्ना सिर्सिल्ला जिले के एक बुनकर भाई येल्धी हरिप्रसाद गारू जी ने मुझे अपने हाथों से बुनकर G-20 का लोगो भेजा है. बुनाई के ये बेहतरीन प्रतिभा उन्हें अपने पिता से मिली है और आज वे अपने पूरे पैशन के साथ इसमें जुटे हुए हैं. अब तेलंगाना के किसी जिले में बैठा व्यक्ति भी G-20 जैसी समिट से खुद को कितना जुड़ा महसूस करता है, ये देखकर अच्छा लगा है. पुणे के रहने वाले सुब्बा राव चिल्लारा और कोलकाता के तुषार जगमोहन ने G-20 को लेकर भारत के Pro-Active Efforts की बहुत सराहना की है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में भारत से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का निर्यात साढ़े 3 गुना बढ़ गया है. इलेक्ट्रिकल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का निर्यात 60 गुना बढ़ा है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *