PM मोदी आज शाम सभी मंत्रालयों के सचिवों के साथ खास मीटिंग करेंगे, मंत्रालयों के काम की समीक्षा की जायेगी

PM Modi special meeting with Secretaries

दिल्ली : विशेष संवाददाता

पीएम नरेंद्र मोदी सभी मंत्रालय के आज सचिवों के साथ खास बैठक बुलाई है. यह बैठक आज शाम 4:30 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में सभी मंत्रालयों के सचिव मौजूद रहेंगे. इस बैठक में मंत्रालयों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और केबिनेट सेक्रेटरी भी मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और समीक्षा के आधार पर भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी. इस मीटिंग का लक्ष्य मंत्रालय के काम को बेहतर बनाना है. इसके लिए काम करने के सबसे बेहतरीन अनुभव तथा सुझाव एक दूसरे से साझा किए जाएंगे.

इस मीटिंग में मंत्रिपरिषद की बैठक में आए सुझावों के बारे में सचिवों को ब्रीफ किया जाएगा. बता दें कि इस मंत्रिपरिषद बैठक को चिंतन शिविर का नाम दिया गया था. आने वाले समय में मंत्रिपरिषद की ऐसी चार बैठकें और होंगी.

देश की वर्तमान में प्रमुख समस्याएं और उनके तत्काल समाधान्नके बेहतर उपाय क्या हो सकते हैं, यह मीटिंग का प्रमुख विषय होगा. अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियों का जायजा भी इस बैठक में लिया जाएगा.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *