न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक नए खास प्लेटफॉर्म की शुरुआत की. इस प्लेटफॉर्म का नाम ‘ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ दिया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की शुरुआत है, जिसमें फेसलैस असेसमेंट-अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि इनमें कुछ सुविधा अभी से लागू हो गई है, जबकि पूरी सुविधा 25 सितंबर से शुरू होगी. इस प्लेटफॉर्म से आसानी से टैक्सपेयर्स अपना टैक्स पेमेंट कर सकते हैं और साथ ही उन्हें इसका फायदा भी मिलेगा.