PM Internship Scheme 2024 : पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

PM Internship Scheme 2024

PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शाम पांच बजे से शुरू हो गयी है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है.

जो भी उम्मीदवार इस योजना के तहत इंटर्नशिप करना चाहते हैं. इस योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही, उम्मीदवार फुल टाइम एम्प्लोयेमेंट में नहीं होना चाहिए. साथ ही पूर्णकालिक शिक्षा में भी शामिल नहीं होना चाहिए. हालांकि ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन और क्या करना चाहिए

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आईटीआई पास, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक और ग्रेजुएट उम्मीदवार जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफार्मा पास कैंडिडेट भी इसके लिए पात्र हैं. हालांकि, पोस्ट ग्रेजुएट, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट्स, एमबीए, सीएस, सीए, एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री धारक उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

आपको बतादें कि इस योजना के तहत इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी. केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शीर्ष 500 कंपनियों में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर देने का लक्ष्य रखा है. पांच साल में इस योजना के तहत एक करोड़ उम्मीदवारों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह 5,000 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा, जिससे उन्हें वित्तीय मदद मिलेगी. आवेदन के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *