पासपोर्ट की रैंकिंग जारी: भारतीय पासपोर्ट से 57 देशों में वीजा ऑन अराइवल या बिना वीजा के कर सकते हैं यात्रा

Passport ranking released: With Indian passport you can travel to 57 countries with visa on arrival or without visa.

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है. आपको बता दें कि हेनले ग्लोबल हर साल इस लिस्ट को जारी करता है. इसमें रैंकिंग तय करने का फॉर्मूला यह रखा जाता है कि पासपोर्ट रखने वाला व्यक्ति कितने देशों में बिना वीजा जा सकता है.

जानिए किस देश का पासपोर्ट ताकतवर ?

नए लिस्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट सिंगापुर का है, जो इस लिस्ट में पहला स्थान पर है. सिंगापुर का पासपोर्ट रखने वाले लोग दुनिया के 195 देशों में बिना वीजा या फिर वीजा ऑन अराइवल की सुविधा के साथ जा सकते हैं. भारतीय पासपोर्ट रखने वाले लोग 57 देशों में वीजा ऑन अराइवल या बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं. इन देशों में अंगोला, भूटान, बोलिविया, फिजी, हैती, कजाखस्तान, केन्या, मॉरिशस, कतर, श्रीलंका आदि देश हैं.

इस बार भारत की रैंकिंग भी 5 स्थान फिसल गई है. भारत को इस लिस्ट में 85वां स्थान मिला है, जबकि पिछले साल वह 80वें स्थान पर था. 2023 में भारत का स्थान 84, 2022 में 83, 2021 में 90, 2020 में 82 और 2019 में भी 82 था. पाकिस्तान को 103वां, अफगानिस्तान को 106वां, नेपाल को 101वां, बांग्लादेश को 100वां, श्रीलंका को 96वां, म्यांमार को 94वां, भूटान को 90वां स्थान मिला है.

सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट में भारत को 85वां स्थान मिला है. भारतीय पासपोर्ट धारक 57 देशों में वीजा ऑन अराइवल या बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं. पाकिस्तान का हाल इस बार बुरा है. उसने यमन के साथ 103वां स्थान मिला है. दूसरे स्थान पर जापान है. अगर सिर्फ 2023 को छोड़ दें, तो 2021 से लेकर अब तक सिंगापुर इस लिस्ट में टॉप पर रहा है. हालांकि पिछले साल 2024 में उसे फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला था. 2024 में जापान ने सिंगापुर और अन्य देशों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था. 2023 में उसने सिंगापुर को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया था. 2022, 2021 में वह सिंगापुर के साथ नंबर 1 पर बना हुआ था.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *