Parliament Special Session 2023 : 18 से 22 सितंबर तक बुलाया गया संसद का विशेष सत्र

Parliament Special Session 2023 ,

केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. इस विशेष सत्र में 5 बैठकें होंगी. यह 17वीं लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा.

Parliament Special Session 2023 : संसद का विशेष सत्र केन्द्र सरकार द्वारा बुलाया गया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीटर पर पोस्ट कर बताया कि संसद का एक विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक 5 बैठकों के साथ बुलाया जा रहा है. माना जा रहा है कि इसमें 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे. बिल के कारण संसद का यह स्पेशल सेशन बुलाया जा रहा है.

11 अगस्त को हुआ था संसद के मानसून सत्र का समापन

आपको बता दें कि 11 अगस्त को संसद का मानसून सत्र खत्म हुआ था. पूरे मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में मणिपुर के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया था, जिस वजह से संसद के कामकाज में काफी रुकावटें आयी थी. मानसून सत्र में विपक्ष के नेता मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा चाहते थे, लेकिन जिन नियमों का हवाला विपक्ष दे रहा था, सरकार उन नियमों के तहत चर्चा के लिए तैयार नहीं थी. विपक्ष प्रधानमंत्री से मणिपुर के मुद्दे पर जवाब की मांग कर रहा था और इसको लेकर हंगामा कर रहा था.

बता दें कि बीते मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया, लेकिन यह पारित नहीं हो पाया. दो दिनों तक चली बहस के दौरान जहां विपक्ष की ओर से सरकार पर मणिपुर के मामले को लेकर कई आरोप लगाए गए, वहीं सरकार की ओर से इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने विस्तार से जवाब दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष पर जमकर हमला बोला. आपको बता दें कि सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद का तीन सत्र चलता है- बजट सत्र (फरवरी से मई), मानसून सत्र (जुलाई से अगस्त) और शीतकालीन सत्र (नवंबर से दिसंबर).

दिल्ली डॉ. निशा सिंह

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *