Pariksha Pe Chacha 2024: पीएम मोदी 29 जनवरी को करेंगे परीक्षा पे चर्चा

Pariksha Pe Chacha 2024

दिल्ली- वरिष्ठ संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से संवाद करने के बहुचर्चित कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में एक बार फिर शामिल होने वाले हैं. इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सातवां संस्करण है.परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी, 2024 (सोमवार) को नई दिल्ली के भारत मंडपम, आईटीपीओ प्रगति मैदान में सुबह 11 बजे से शुरू होगा

आपको बता दें कि देश भर के छात्रों को इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी पढ़ाई के गुर सिखाते हैं. इस बार का कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ की सातवीं कड़ी है. सूत्रों के अनुसार तो इस संवाद कार्यक्रम में 4 हजार से अधिक छात्र प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा करेंगे. ये तमाम छात्र छठी से 12वीं तक की कक्षा के होंगे और उनके साथ इनके शिक्षक और अभिभावक भी हिस्सा ले सकते हैं. ये छात्र सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करेंगे. में इस कार्यक्रम में पीएम बच्चों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर मार्क्स स्कोर करने के टिप्स के साथ ही स्ट्रेस कम करने की ट्रिक्स भी बताते हैं. कुछ स्टूडेंट्स को पीएम नरेंद्र मोदी से अपने सवाल पूछने का अवसर भी मिलता है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के सातवें संस्करण के लिए अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने अभी तक पंजीकरण कराया है. पिछले साल यह आंकड़ा 38.8 लाख था.एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘माइगव’ पोर्टल पर उनके प्रश्नों के आधार पर लगभग 2,050 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा और उन्हें एक विशेष ‘परीक्षा पे चर्चा’ किट प्रदान की जाएगी. शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीपीसी को लेकर देशभर में छात्रों के बीच व्यापक उत्साह देखा जा रहा है.

पहला ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2018 में आयोजित किया गया था, जहां 22,000 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था. पिछले साल यह संख्या बढ़कर 38 लाख से अधिक हो गई थी. एक अधिकारी ने कहा शुक्रवार तक 90 लाख से अधिक विद्यार्थियों, आठ लाख से अधिक शिक्षकों और लगभग दो लाख अभिभावक पंजीकरण करा चुके हैं

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *