न्यूज डेस्क
देश में कोरोनावायरस का कहर बढता ही जा रहा है. ताजा मामले में ऑक्सीजन की कमी होने से दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इतना ही नहीं गोल्डन अस्पताल के डॉक्टर डीके बालुजा ने बताया है कि अस्पताल में अब सिर्फ आधे घंटे की ऑक्सीजन बची है और यहां भर्ती 200 से ज्यादा लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है. इससे पहले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 कोरोना मरीजों के मौत का कारण भी ऑक्सीजन की कमी ही बताई गई थी.
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का नया रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3 लाख 46 हजार 786 नए संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं और 2,624 लोगों की मौत हुई है. यह देश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कल देश भर में कुल 17 लाख 53 हजार 569 सैंपल टेस्ट किया गया था. देश में कोरोना के अब एक्टिव केस बढ़कर 25 लाख 52 हजार 940 हो गए हैं. हालांकि कल दो लाख 19 हजार 838 लोग ठीक भी हुए हैं.
भारत में अब तक #कोरोना से कुल 1,66,10,451 लोग संक्रमित हुए हैं और कुल 1,89,544 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक इससे 1,38,67,997 लोग रिकवर हो चुके हैं. देश में अब तक 13 करोड़ 83 लाख 79 हजार 832 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है.
दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी
दिल्ली में बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया है कि हमें एक दिन में 8 हजार लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है. 12 घंटे के बाद 500 लीटर ऑक्सीजन मिली है, अगला 500 लीटर कब मिलेगा पता नहीं? जबकि अस्पताल में 350 मरीज़ हैं और 48 मरीज़ ICU में हैं. दिल्ली के शीर्ष निजी अस्पताल सर गंगाराम अस्पताल को अंतिम समय में एक ऑक्सीजन टैंकर मिल गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में 500 से ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती हैं और इनमें से 140 मरीजों को हाई ऑक्सीजन की जरूरत है. फिलहाल आक्सीजन को लेकर दिल्ली के सभी अस्पतालों की स्थिति ऐसी ही है.